A try at the genre I haven't written much on. Dedicated to the best of human emotions - Love. Happy Valentine's Day !
तुम्हारे ख्यालों से महकी हुई हैं, ये मदहोश रातें
वो जाती हैं देखो चुरा मेरी नींदें, तुम्हारी ही यादें|
करता हूँ अक्सर मैं तन्हाइयों से तुम्हारी ही बातें,
कभी तो बताओ, ओ मेरी जाना
तुम्हे याद रखें , या खुद को भुला दें?
है दिल तो पुराना, ये धड़कन नयी है,
ख्वाबों की दुनिया भी महकी हुई है|
निगाहों पे छाया, अजब सा नशा है
कोई तो बताए ये क्या कहकशां है ?
वो देखो उफक पे घिर आये बादल,
मिटा दूं मैं आओ, ये फैला सा काजल|
हैं बेचैन कब से बागों की गलियां,
चबाओ न दाँतों से होठों की कलियाँ|
हैं तुमसे ही रोशन सितारों की झिलमिल ये सब बरातें,
तुम्हारे ख्यालों से महकी हुई हैं.....