सुबह चाय की चुस्की के साथ पेपर का हर पन्ना पलटाया,
बहोत दिनों के बाद हमने Sunday को Sunday जैसा मनाया..
अलसाई सुबह, आराम दोपहर शाम जैसे एक बेपरवाह सफ़र..
आज वक़्त ने हमको कम..और हमने वक़्त को ज्यादा बिताया..
बीती रात एक पुरानी किताब..साथ उसके कुछ नगमा गुनगुनाया..
'आज तक' और 'India TV' ने काफी दिनों बाद हंसाया!
यारों से गप्पें भी मारी, सबको चुन चुन कर फ़ोन घुमाया..
एक चैन की नींद भी लें ही लें अब...Sunday ख़त्म होने को आया :)