Tuesday, March 26, 2013

तुम रात बचा कर रखना !

वो कहेंगे हम तुम काफ़िर हैं, सुबह के उजाले शातिर हैं!
आँखों में भरेंगे वो सोना, तुम मगर परेशान मत होना !

ख़ामोश सितारों के बीच बुने जज़्बात बचा कर रखना,
पलकों के किनारे फैली थी जो वो रात बचा कर रखना!


 
Follow devashishpandey on Twitter